PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला गांव में एक युवती ने अपने मंगेतर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चौरासी थाने के एएसआई जीवन लाल पटेल ने बताया की माथुगामड़ा निवासी जीवा कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में जीवा कटारा ने बताया की उसने अपनी बेटी कोकिला (19) का रिश्ता नेगाला निवासी शैलेश के साथ करवाया था। कोकिला अपने होने वाले ससुराल आती जाती रहती थी। पिछले कुछ दिनों से वह वहीं थी। इस बीच उसने अपने मंगेतर शैलेश के घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एएसआई ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।