PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की चौरासी थाना पुलिस ने झोथरी में नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। पुलिस ने कार से बियर के 49 कार्टन बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब को उदयपुर से भरकर गुजरात ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चौरासी थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि पुलिस की ओर से झोथरी के पास नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान डूंगरपुर की ओर से आ रही एक कार को रुकवाया गया। कार में 2 लोग सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में राजस्थान निर्मित बियर के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने शराब परिवहन सम्बन्धित दस्तावेज मांगे, लेकिन कार सवार लोगों के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को हिरासत में लिया। इसके बाद कार को थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने कार से बीयर के 49 कार्टन बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए उदयपुर जिला निवासी महेंद्र खराड़ी और अरविन्द अहारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शराब को उदयपुर से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।