PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कोतवाली थाना पुलिस ने महारावल स्कूल में टीचर पर पत्थर से हमला करने वाले स्टूडेंट को डिटेन कर लिया है। स्टूडेंट स्कूल में टीचर के साथ बदसलूकी और अपशब्दों का इस्तेमाल करता था। वहीं, आरोपी स्टूडेंट को बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि महारावल स्कूल के प्रिंसिपल हरिश्चंद्र रोत की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें बताया की 25 जुलाई को 11वीं कक्षा के बच्चो कों आईसीटी लैब में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बैठाया था। इस दौरान एक स्टूडेंट शरारत करते हुए आया और लैब में सभी कंप्यूटर बंद कर दिए। लैब में बैठे स्टूडेंट ने इसकी शिकायत लेक्चरर अजीत रावल से की। जिस पर लेक्चरर ने स्टूडेंट को बुलाकर डांटा और क्लास से बाहर निकाल दिया। इस पर स्टूडेंट क्लास से बाहर निकलकर खड़ा रहा।
टीचर के क्लास से बाहर आते ही स्टूडेंट में मार्बल के पत्थर से हमला कर दिया, जिससे लहूलुहान टीचर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, हमले के बाद स्टूडेंट वहां से भाग गया। प्रिंसिपल ने ये बताया था कि आरोपी स्टूडेंट पहले ही टीचर के साथ अपमानजनक व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग कर चुका है। पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट को डिटेन कर लिया। उसे बाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है।