PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमलों व अत्याचार के विरोध में मंगलवार को डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में सर्व समाज व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने रैली निकाली और एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीमलवाड़ा एसडीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।
सीमलवाड़ा स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में सर्व समाज के लोग व चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स से जुड़े व्यापारी एकत्रित हुए। इसके बाद लोगो ने सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस तक रैली निकाली और एसडीएम ऑफिस के बाहर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसक हमलों व अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया।
सर्व समाज के लोगों ने कहा की बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आन्दोलन के दौरान अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हैं। हिन्दू समुदाय के लोगों का नरसंहार, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं से साथ अपराध और मंदिरों पर हमले किये जा रहे है। प्रदर्शन के बाद लोगो ने सीमलवाड़ा एसडीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है।