PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने राष्ट्रपति को विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने बांसवाड़ा जिले में सोने की खदानों की नीलामी निरस्त करने की मांग की। पत्र में लिखा कि केलामेला, दांता, भुकिया, जगपुरा सोने की खदानों की नीलामी निरस्त की जाए। साथ ही जिले में माही स्थित परमाणु बिजली घर और थर्मल पॉवर प्लांट निरस्त करने की भी मांग की।
रोत ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आदिवासियों के प्रमुख आस्था केन्द्र ऐतिहासिक शहीद स्थली मानगढ़ को राष्ट्रीय आदिवासी आस्था स्थल घोषित किया जाए। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का आपस में जुड़ा हुआ सीमाई क्षेत्र मिलाकर भील प्रदेश राज्य बनाया जाए। सांसद ने राष्ट्रपति को सौंपे मांगपत्र में लिखा कि डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना का कार्य पिछले लम्बे समय से रुका है। उसमें भूमि अवाप्ति किसानों को उचित मुआवजा देते हुए इस कार्य को पूरा कराया।
गौरतलब है कि बांसवाड़ा में सोने की खदान मिलने के बाद राजस्थान देश का चौथा राज्य बना गया है। जहां पर स्वर्ण भंडार है। आने वाले समय में यह देश के 25% स्वर्ण की आपूर्ति करेगा। राजस्थान सरकार ने भूकिया-जगपुरा खनन ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। राजस्थान सरकार ने भूकिया-जगपुरा खनन ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया में इसका लाइसेंस रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को मिला है।