PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-उदयपुर जिले के गोगुंदा का आदमखोर लेपर्ड अब राजनीतिक निशाने पर आ गया है। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के आदमखोर लेपर्ड और बाप पार्टी को जोड़कर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से आदिवासी अंचल की राजनीति गरमा गई है। सांसद राजकुमार रोत ने बीजेपी सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि रावत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, अगर उन्हें बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए बाप पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे।
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से बाप पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने सांसद मन्नालाल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि सांसद मन्नालाल का मानसिक संतुलन इस कदर बिगड़ चुका है, अगर उन्हें बुखार भी आ जाए तो वे इसके लिए बाप पार्टी को जिम्मेदार ठहराएंगे। राजकुमार ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड लगातार इंसान और पशुओं को अपना शिकार बना रहा है। वहीं, भाजपा के नेता अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए गंदी राजनीति करने पर तुले हुए हैं।
राजकुमार रोत ने कहा कि गोगुंदा में आदमखोर लेपर्ड से ग्रामीणों को बचाने के कार्य में लगे बाप पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सजग करने के लिए एक छोटे रास्ते पर अपना प्रदर्शन किया था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा। गौरतलब है कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि आदमखोर लेपर्ड कहीं बाप पार्टी ने राजनीतिक हथियार के रूप में तो जंगल में नहीं भेजे। सांसद मन्नालाल और सांसद राजकुमार के बीच चल रही इस जुबानी जंग से आदिवासी अंचल की राजनीति गरमा गई है।