PALI SIROHI ONLINE
डूँगरपुर-सागवाड़ा थाना पुलिस बदमाशों और चोरों को ढूंढ़ने की बजाय अब गधे ढूंढने में लगी है। जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए। बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए हैं।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मालाराम (45) पुत्र केवजी रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी दोनों 8 महीने से भेड़ चराते हैं। सामान उठाने के लिए गधे भी साथ रहते हैं। सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं। 17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए। शाम तक गढ़े नहीं लौटै तो ढूंढ़ने निकले।
इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे। जिस पर उसने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया है। गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुटी है। वहीं, चोरी करने वालों का भी पता करने का प्रयास कर रही है।