PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास एक कार, ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। कार में सवार पति-पत्नी की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह के समय सड़क हादसा हो गया। बिलड़ी निवासी विजय कलाल (40), अपनी पत्नी आंचल कलाल (35) और 2 बच्चों के साथ कार से अहमदाबाद से डूंगरपुर अपने घर आ रहे थे। वहीं, बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास आते ही कार की सवारी लेकर जा रहा ऑटो और बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक कावा कटारा (55) निवासी काली घाटी करौली, रामा नाथू खराड़ी मीणा (40) निवासी ओडा, कार सवार विजय कलाल, पत्नी आंचल, भगवान पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से सभी घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर कोतवाली थाने से एसआई अमृतलाल, अस्पताल चौकी से नारायणलाल मौके पर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद कावा कटारा को मृत घोषित कर दिया। जिस पर शव को अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया। वहीं, आंचल के सिर पर गंभीर चोटें आई। विजय के गर्दन, हाथ के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगने से दोनों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।