PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सागवाड़ा क्षेत्र के गलियाकोट सेकंड राशन की दुकान में भारी गड़बड़ी मिली है। जांच के दौरान राशन की दुकान में 80 क्विंटल से अधिक गेहूं कम मिला है। इसके बाद रसद विभाग ने राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गलियाकोट सेकंड राशन की दुकान में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर रसद विभाग की ओर से शुक्रवार को दुकान का निरीक्षण किया गया। राशन डीलर फकीरा सरगडा की ओर से गेहूं वितरण किया जा रहा था। दुकान पर गेहूं के स्टॉक की जांच की गई। इस दौरान गेहूं के स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली। दुकान पर 80 क्विंटल 65 किलो गेहूं स्टॉक से कम मिला। राशन डीलर के पास इसका कोई जवाब भी नहीं था। जिस पर जिला रसद अधिकारी की ओर से गलियाकोट सेकंड के राशन डीलर फकीरा सरगड़ा का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। गलियाकोट सेकंड में राशन वितरण को लेकर गलियाकोट 3 की डीलर शकुंतला मईडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।