PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर_रसद विभाग ने सागवाड़ा में एक होटल और एक मिष्ठान्न भंडार से 4 घरेलू सिलेंडर बरामद किए है। रसद विभाग मामले की रिपोर्ट एडीएम कोर्ट में पेश करेगा। रसद विभाग ने दुकानों में माप तोल ओर तराजू की भी जांच की।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दुकानों पर माप तोल को लेकर जांच की जा रही है। इसी के तहत रविवार को रसद विभाग की टीम ने सागवाड़ा में होटल और दुकानों पर माप तोल की जांच की।
रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दुकानों पर माप तोल को लेकर जांच की जा रही है। इसी के तहत रविवार को रसद विभाग की टीम ने सागवाड़ा में होटल और दुकानों पर माप तोल की जांच की। दुकानों और मिठाई की दुकानों में सभी माप तोल सही मिले। वहीं, मिठाई के साथ डिब्बा नहीं तौलने के निर्देश दिए।
सागवाड़ा में गुरुकृपा रेस्टोरेंट एंड कोल्ड हाउस की जांच के दौरान 3 और न्यू जोधपुर मिष्ठान्न भंडार से 1 घरेलू सिलेंडर को जब्त किया गया है। सिलेंडर को जब्त कर एडीएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं, व्यापारियों को माप तोल के साथ ही नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।