PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-आबकारी थाना डूंगरपुर ने बोरी मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक पिकअप पकड़ी है। पिकअप में पशु आहार की बोरियों की आड़ में 121 पेटी शराब छुपाकर रखी हई थी। पुलिस ने तस्करी करते ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था।
आबकारी निरीक्षक नरेश ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बोरी मोड पर नाकेबंदी कर दी गई। डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक गुजरात नंबर की पिकअप को रूकवाया। ड्राइवर शाहिद खान से पूछताछ की तो वह घबरा गया। पिकअप में पशु आहार भरा होना बताया।
आबकारी विभाग की टीम ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें पशु आहार के बीच शराब की पेटियां भरी मिली, लेकिन शराब को ले जाने का कोई परमिट नहीं था। हरियाणा निर्मित अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। पिकअप से 121 पेटी शराब की बरामद की गई हैं। वहीं, ड्राइवर शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आबकारी की टीम मामले में पूछताछ कर रही है।