PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के निठाउवा थाना क्षेत्र के म्याला स्कूल फला में एक लड़की का शव खेतों में उल्टे मुंह पड़ा हुआ मिला। लड़की एक दिन पहले बकरियां चराने निकली थी, लेकिन वापस घर नही पहुंची। पिता ने हत्या कर शव फेंकने का शक जताया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
निठाउवा थाना पुलिस के अनुसार भेरिया पुत्र वालिया बरोड़ मीणा निवासी म्याला स्कूल फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह गुजरात में मजदूरी करता है। उसके तीन बेटियां उर्मिला, दारिया उर्फ बबिता और भुला के अलावा छोटा बेटा रामचंद्र है। चारों बच्चे पत्नी लाडू के साथ घर पर रहते हैं। पत्नी ने उसे फोन कर बताया की बेटी दारिया उर्फ बबिता बुधवार को बकरिया चराने गई थीं, लेकिन वापस घर नहीं आई। उसकी कई जगह खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। इसके बाद गुरुवार को पत्नी ने फिर से फोन कर बताया की बेटी दारिया का शव गिरवी रखे खेत बिजलानी मगरा के पास खाखरे के पेड़ के नीचे उल्टे मुंह पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस भी पहुंच गई और शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। वहीं, गुजरात में रोजगार करने वाला पिता भी डूंगरपुर मॉर्च्यूरी पहुंचा। पिता ने बेटी की मौत पर उसके साथ गलत होने औ हत्या का शक जताया। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।