PALI SIROHI ONLINEडूंगरपुर-जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जीजा ने अपने ही साले और उसके दोस्त पर हमला किया था। हमले में साले का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि 24 सितंबर को चाकूबाजी की घटना हुई थी। जिसमें फहीम अहमद निवासी लालपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फहीम अहमद मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर आया था। इस दौरान जामा मस्जिद के पास फहीम को उसका जीजा असलम (47) पुत्र मोहम्मद इशाक पठान निवासी लालपुरा पातेला मिला। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में जीजा असलम ने अपने साले फहीम पर गर्दन पर कैंची से वार कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को छुड़वाया।इसके बाद फहीम अपने दोस्त सलीम को लेकर बातचीत के लिए जीजा असलम के घर लालपुरा मोहल्ले गया। वहां पर बातचीत के दौरान जीजा असलम ने अपने साले फहीम के दोस्त सलीम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गले व पीठ पर चाकू लगने से सलीम गंभीर घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में डूंगरपुर से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया था। वहीं, पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी जीजा असलम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।