PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कोतवाली थाना पुलिस ने एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक नाबालिग को पत्नी बनाने की इरादे से अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम रखा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि 14 जुलाई को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया की आरोपी अपने 4 साथियों के साथ टवेरा गाड़ी लेकर आया। आरोपी क्वार्टर की जाली तोड़कर अंदर घुसे और नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश करते हुए चितरी थाना क्षेत्र के रहने वाले 19 साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने नाबालिग को पत्नी बनाने की नियत से अपहरण कर रेप की वारदात करना कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।