PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने युवक पर हमले के आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर युवक पर हमला किया था। आरोपी पति-पत्नी हमले के बाद करीब 1 महीने से फरार चल रहे थे।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि 7 जुलाई की शाम को बिछीवाड़ा निवासी दिनेश नाई अपने घर में बैठा था। तभी लोकेश नाई, उसकी पत्नी सोनिया और राजकुमार उसके घर पर आए। घर में आते ही जमीन विवाद को लेकर तीनों ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान राजकुमार नाई लट्ठ लेकर आया और घर के खिड़की कांच तोड़ दिए। तीनों ने दिनेश और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए। मारपीट के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी मामले में पुलिस ने लोकेश नाई और उसकी पत्नी सोनिया को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।