PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बच्चे से मजदूरी करवाने वाले होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। होटल मालिक ने 8 हजार रुपए की मंथली पर बच्चे मजदूरी करने के लिए रखा था। कोर्ट ने आरोपी होटल मालिक को जेल भेज दिया है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की बालश्रम के खिलाफ विशेष अभियान उमंग 3 के तहत 7 जून को कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ओर चाइल्ड हैल्प लाइन की टीम ने होटल, ढाबों की तलाशी ली। इस दौरान शहर के नया बस स्टैंड पर एक होटल से बालश्रम करते एक नाबालिग को डिटेन किया। मामले में पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ बालश्रम में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की बालश्रम करवाने वाले आरोपी होटल मालिक बजरंग पुत्र रामप्रताप कुमार कुम्हार, निवासी सुरधना चौहान थाना देशनोक बीकानेर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी होटल मालिक को कोर्ट में पेश किया। जिसे जेल में भेज दिया है।