PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र ने नया बस स्टैंड पर स्थित एक होटल के गैलरी में एक युवक ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। उदयपुर के तीतरड़ी का रहने वाला युवक 4 दिन से होटल में ठहरा हुआ था। युवक सीसीटीवी में फंदा लगाने के लिए हाथों में रस्सी लेकर जाते हुए भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम हो सकेगा।
कोतवाली थाना सीआई भगवानलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि बस स्टैंड पर स्थित एक होटल पर युवक ने सुसाइड किया है। इस सीआई के साथ एएसआई अशोक कुमार, बस स्टैंड चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, प्रह्लाद सिंह सहित टीम मौके पर पहुंची। होटल के तीसरी मंजिल की गैलरी में लगी रेलिंग से युवक ने रस्सी बांधकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने होटल के रजिस्टर में दर्ज नाम विजेंद्र सुहालका निवासी गोकुल नगर तीतरड़ी उदयपुर के रूप में पता लगाया। जिस पर युवक की पहचान हो गई। युवक 20 दिसंबर से होटल में ठहरा था।
कोतवाली थाना सीआई ने बताया कि युवक दिन के समय अपने काम से जाता था और शाम को वापस आता था। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिसमें युवक मंगलवार सुबह करीब 4 बजकर 25 मिनट के बाद कमरे से बाहर रस्सी लेकर जाते हुए नजर आ रहा है। युवक सीधे ही गैलेरी में गया और फंदा लगाया। घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं शव को उतारकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। वहीं परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।