PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में उप प्रधान के पति और बेटों ने हिस्ट्रीशीटर को पत्थरों से पीट-पीटकर मार दिया। हिस्ट्रीशीटर का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पास में उसकी बाइक पर खड़ी थी। शव के पास ही खून से लथपथ 3 पत्थर भी मिले हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस और FSL की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। मामला धंबोला थाना इलाके का है।
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया- शनिवार रात को सूचना मिली थी कि लिखी रोड पर सड़क किनारे लहूलुहान हालत में एक शव पड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक बाइक पड़ी थी और उसके पास लहूलुहान शव पड़ा था। मृतक की पहचान लिखी बड़ी गांव निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई। भूपेश सिंह धंबोला थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
थानाधिकारी ने बताया- मृतक भूपेंद्र सिंह के शव के पास ही खून से लथपथ 3 पत्थर भी मिले हैं। शुरुआती जांच में पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। भूपेंद्र सिंह की पत्नी मीनाक्षी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।
उप प्रधान के पति और बेटों के खिलाफ मामला दर्ज भूपेश सिंह की पत्नी ने रिपोर्ट में बताया- मेरे पति ने सीमलवाड़ा उप प्रधान के पति जीवराम अहारी को 3 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन जीवराम पैसे वापस नहीं दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हुई थी।
शनिवार रात को जीवराम अहारी ने अपने 3 बेटों विपिन, कमल उर्फ बंटी और राजनारायण उर्फ जीतू के साथ मिलकर बाइक पर जा रहे भूपेंद्र को रोका और उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। थानाधिकारी ने बताया- पुलिस ने हत्या का नामजद मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हत्या, लूटपाट, डकैती ओर फायरिंग के केस दर्ज
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया- हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह पर धंबोला समेत पड़ोसी राज्य गुजरात में करीब 15 मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, लूटपाट, अपहरण, डकैती, रेप के साथ ही पुलिस पर फायरिंग का केस भी शामिल है।
