PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की धम्बोला थाना पुलिस ने युवती से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 12 दिन से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 29 सितम्बर को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की 28 सितम्बर को उसके परिवार के सभी लोग किसी दूसरे गांव अंतिम संस्कार में गए थे। उस समय वह घर पर अकेली थी। इस बीच सुबह करीब 10 बजे के आसपास आरोपी उसके घर पर आया। उसने अकेला देखकर युवती का हाथ पकड़कर घर के अन्दर ले गया और उसके साथ जबरन रेप किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
परिजनों के आने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं, आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 12 दिन से फरार चल रहे आरोपी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।