PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर।डूंगरपुर में डेंगू से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ी थी। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई। डूंगरपुर जिले में डेंगू से यह तीसरी मौत है। इससे पहले 12 साल के बच्चे और एक सरकारी कर्मचारी की डेंगू से मौत हो चुकी है।
तीजवड़ गांव निवासी बच्ची की मां इंदिरा ने बताया कि मेरी बेटी यवाक्षी तीन दिन पहले बीमार हुई थी। उसे बुखार की शिकायत थी। निजी लैब में जांच करवाई, जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव आई। सोमवार शाम को यवाक्षी को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया था।
बच्ची की मौत पर नहीं आया पिता बच्ची की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। बच्ची के पिता ने दूसरी शादी कर ली है। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता है। बच्ची की मौत की सूचना के बाद भी उसका पिता नहीं आया। इसके चलते शव जिला अस्पताल में ही है।
डूंगरपुर में 113 केस आए सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि अभी तक डेंगू से मौत को लेकर उनके पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद सर्वे और अन्य गतिविधियां की जाएंगी। जिले में अब तक डेंगू पॉजिटिव के 113 केस सामने आ चुके हैं। बच्ची से पहले डूंगरपुर में डेंगू से दो मौत और हो चुकी हैं।