PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-कुंआ थाना क्षेत्र के दरियाटी के पूर्व सरपंच की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बोरवेल का बटन स्टार्ट करते समय करंट दौड़ने से पूर्व सरपंच बुरी तरह झुलस गया। सागवाड़ा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
कुंआ थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि दरियाटी के पूर्व सरपंच गौरीशंकर (42) पुत्र बिजिया भगोरा शुक्रवार को अपने घर पर बोरवेल का बटन स्टार्ट कर रहा था। उसी समय उसे करंट का तेज झटका लगा। झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। ये देख घर में काम कर रही पत्नी और बच्चे दौड़कर आए। गौरीशंकर गंभीर रूप से झुलस गया था। उसके पैरों और सीने पर जलने के निशान थे।
परिजन उसे सागवाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे, जिस पर रास्ते में ही पूर्व सरपंच गौरीशंकर की मौत हो गई। सूचना पर कुंआ थाना पुलिस भी पहुंच गई। शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। वहीं, परिजनों ने भी करंट से मौत को वजह बताया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। मृतक की पत्नी दीपिका दरियाटी की वर्तमान सरपंच है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*