PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के सागवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध बियर के साथ एक पिकअप को जब्त किया है। पिकअप में 100 पेटी बियर भरी हुई थी। जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने शराब की तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल तस्करों से पूछताछ कर रही है।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गलियाकोट रोड पर पंचवटी तिराहे पर नाकेबंदी की। गाड़ियों की तलाशी लेते समय एक पिकअप को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर पुलिस को देखकर घबरा गया। पिकअप को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर रोक लिया। पिकअप में 3 लोग बैठे हुए थे। जिन्होंने अपना नाम राजेश (27) पुत्र गुलाब अड़, केशवलाल (28) पुत्र गौतमलाल निनामा मीणा और कल्पेश (37) पुत्र मनोहरलाल कलाल निवासी सुरवानिया बांसवाड़ा बताया। पूछताछ करने पर पिकअप में प्लास्टिक के खाली कैरेट भरे होना बताया। तलाशी लेने पर 15 खाली कैरेट के नीचे की ओर बियर की पेटियां भरी हुई मिली।
आरोपियों के पास शराब परिवहन को लेकर कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने बियर के साथ ही पिकअप को जब्त कर थाने ले गए। पिकअप से 100 पेटी बियर मिली है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब की पेटियों को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है