PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में एसपी मोनिका सेन की ओर से साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और एक लैपटॉप भी मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
साइबर थाना इंचार्ज गिरधारीलाल ने बताया कि 17 जनवरी को साइबर थाने में शिकायत आई थी कि इंदौडा गांव के पास कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना पक्की होने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और कुछ युवकों को डिटेन कर उनके मोबाइल फोन की जांच की। मोबाइल फोन की जांच में खुलासा हुआ कि सभी युवक देश भर में लोगों को अश्लील फोटो भेजते थे और उनसे ठगी करते हुए अलग-अलग खातों में उनसे राशि ऐंठते थे। जिस पर पुलिस ने इंदौड़ा निवासी जितेंद्र पाटीदार, विकेश पाटीदार, देवेंद्र पाटीदार और दिनेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई सिम कार्ड, एक लैपटॉप और डोंगल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 16 मामले दर्ज हैं।
