PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है। अनिल कटारा 24370 वोटों से जीत गए हैं। 2 बार राजकुमार रोत के विधायक बनने के बाद अनिल कटारा को उनकी विरासत मिली है। भाजपा के कारीलाल 64791 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।
चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 18 राउंड में पूरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में मतगणना की गई। जिसमें भारत आदिवासी पार्टी से प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने 24370 वोट से बड़ी जीत हासिल की है। अनिल कटारा को 89 हजार 161 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा को 64 हजार 791 वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी महेश रोत की जमानत जब्त हो गई है। महेश को 15 हजार 915 वोट ही मिले हैं।
भारत आदिवासी पार्टी की जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अनिल कटारा को विधायक पद की शपथ दिलाई। इसके बाद अनिल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना कक्ष से बाहर निकले। अनिल कटारा ने कहा कि वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। लोगों ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उसे पूरा करेंगे। लोगों से उन्होंने जो भी वादे किए हैं, रोजगार-शिक्षा को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरा तंत्र यहां लगा दिया। इसके बाद भी लोगों ने उन पर भरोसा जताया है, जिस पर खरा उतरेंगे। जीत के बाद बीएपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।
मतगणना के दौरान ईवीएम में आई खराबी
मतगणना के दौरान बूथ संख्या 205 गांव रोहेड़ा की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई। जिसे ठीक करने के बाद वोटों की गिनती की गई। चौरासी विधानसभा सीट पर होम वोटिंग कराने गई टीम की लापरवाही भी सामने आई। 315 में से 12 पोस्टल बैलेट खारिज हुए हैं। टीम इंचार्ज (पीआरओ) के साइन या सील नहीं होने से 12 मत खारिज किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसमें 2 लाख 55 हजार 375 में से 1 लाख 89 हजार 858 में वोट डाला था। 74.34 पर्सेट वोटिंग हुई थी। चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत के विधायक से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर लगातार 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी से राजकुमार रोत चुनाव जीते। इससे पहले भाजपा के सुशील कटारा विधायक थे। इस सीट पर 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष वोटर हैं, जिनमें से 97 हजार 212 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं 1 लाख 24 हजार 727 महिला वोटर्स में 92 हजार 645 महिलाओं ने मतदान किया। एक ट्रांसजेंडर ने भी अपने मत का प्रयोग किया।