PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-जीआरपी थाना क्षेत्र में सेमारी गांव के पास चलती ट्रेन से गिरने से गुजरात के एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला बोगी के गेट पर बैठी थी और पैर फिसलने से ट्रेन से नीचे गिर गई थी। डूंगरपुर जीआरपी थाना पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुजरात के अहमदाबाद निवासी फ़क़ीर सिकंदर ने बताया कि उसका परिवार भीख मांग कर गुजरा करता है। कल 23 अगस्त को वह उसकी पत्नी हमीदा और बेटे-बहू सहित डेमू ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से उदयपुर जा रहे थे। हमीदा बोगी के गेट पर पैर दान के पास बैठी थी।
जीआरपी थाना हेड कॉन्स्टेबल वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि डूंगरपुर से उदयपुर के बीच सेमारी के पास अचानक पैर फिसलने से हमीदा ट्रेन से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर डूंगरपुर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पति फकीर सिकंदर की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई है।