PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की कोतवाली थाना क्षेत्र में सागवाड़ा। रोड पर शहर के कुशालमगरी में एक कुए में लापता बुजुर्ग का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। बुजुर्ग 3 दिन से घर से गायब था। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला और डूंगरपुर अस्पताल के मॉच्र्युरी में रखवाया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सदर थाने में 16 जनवरी को मालपुर निवासी 68 वर्षीय शंकर पुत्र धना जोगी की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज करवाई थी। इसके बाद से परिजन शंकर की तलाश में जुटे थे। आज रविवार सुबह डूंगरपुर शहर में कुशालमगरी में एक कुएं में व्यक्ति के जूते और उसका थैला पानी पर तैरता हुआ मिला। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के पहुंचने तक शव का सिर पानी की सतह पर दिखाई देने लगा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बुजुर्ग के शव की पहचान मालपुर निवासी शंकर के रूप में की गई है। जो की पिछले 3 दिन से लापता था। पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
