PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में पिछले दिनों हुए बारिश की वजह से बांध और तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी है। कई बांध छलकने लगे हैं। 15 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जबकि सबसे बड़े सोनकमला आंबा बांध के 4 गेट चार दिन से खुले हैं। जिससे पानी की निकासी हो रही है।
डूंगरपुर जिले में गुरुवार शाम से बारिश का दौर रुक गया है। रात के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार सुबह से ही आसमान साफ रहा। मौसम विभाग ने भी आज जिले में मौसम खुला रहने का अनुमान जताया है। वहीं जिले में पिछले दिनों हुई बरसात के बाद से जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है। जिले के सबसे बड़े सोम कमला आंबा बांध के 4 गेट आधे सेंटीमीटर खुले हैं। जिससे 451 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है, जबकि देवसोमनाथ सोम नदी और गोमती नदी से डेम में पानी की आवक बनी हुई है। इसके अलावा जिले में सिंचाई विभाग के छोटे बड़े 21 बांध हैं। जिसमें से 15 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं और उन पर एक से 15 सेंटीमीटर तक चादर चल रही है। वात्रक, भादर, आकरसोल का नाका, मारगिया, मेवाड़ा, अमरपुरा, बाबा की बार, टामटिया, कांठड़ी, गलियाना, गजपुर, भे का नाका, घोड़ियों का नाका, करावाड़ा, वारंदा, वरदोल का नाका बांध छलक रहे हैं। इसके अलावा लोडेश्वर, सूरी तालाब, गड़ा झुमझी, पूंजपुर बोड़ीगामा के बांध में पानी की आवक बनी हुई है। दूसरी ओर शहर में प्रमुख पेयजल स्त्रोत डिमिया बांध छलक रहा है।