PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाडिट गांव में शनिवार रात बाइक सवार 2 दोस्तों से लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार 4 बदमाश दोनों दोस्तों से 15 हजार रुपए, एक मोबाइल और कपड़ों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित दोनों दोस्त अहमदाबाद से डूंगरपुर आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर शहर के पातेला निवासी युगराज सिंह राठौड़ ने बताया कि वह और उसका दोस्त अहमदाबाद में काम करते हैं। नवरात्रि के चलते शनिवार रात को वह और उसका दोस्त बाइक पर अहमदाबाद से डूंगरपुर आ रहे थे। इस दौरान बिछीवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर बालाडिट गांव के पास बाइक सवार 4 बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी। वहीं उनके पास से 15 हजार रुपए, एक मोबाइल और कपड़ों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ितों ने रविवार सुबह कोतवाली थाने पहुंचकर घटना को लेकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।