PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-चौरासी थाना क्षेत्र के जीवली का वाटा गांव में एक युवक ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बहन ने देखा तो खेतों में काम कर रहे पिता को बताया। पिता चाकू से फंदा काटकर युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन बेटे की जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम करवाकर जांच कर रही है
चौरासी थाने के हेड कॉन्स्टेबल ईशवरलाल ने बताया कि जीवली का वाटा गांव निवासी देवीलाल डामोर ने रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि वह और उसकी पत्नी घर के पास झाड़ियां काट रहे थे। इस दौरान उनकी बेटी ने आकर बताया की भाई अनिल घर के अंदर चुन्नी से लटका हुआ है। जिस पर परिजन दौड़कर घर के अंदर गए। वहीं, चुन्नी को काटकर उसे नीचे उतारा और गैंजी अस्पताल ले गए।
डॉक्टर ने उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चौरासी थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्यूरी में शिफ्ट कराया। वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।