PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और डूंगरपुर प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने पीठ सलारेश्वर मंदिर में भाजपा की संगठनात्मक बैठक ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी और प्रभारी मंत्री ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव को सहित संगठन को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा करते हुए जीत के टिप्स दिए।
पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक में चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल स्तर और जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा की भाजपा का कार्यकर्ता हमारी बड़ी पूंजी है। कार्यकर्ताओं का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। इस मौके पर उन्होंने उप चुनाव में एकजुट होकर कमल के फूल को जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने महाराणा प्रताप और राणा पूंजा का जिक्र करते हुए कहा की स्वाभिमान की लड़ाई में सब कुछ न्यौछावर करने की ताकत जनजाति समाज में है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही है। उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या, कन्हैयालाल की हत्या, बांग्लादेश की हालत सोची समझी चाल है। देश में एक बड़ी साजिश के तहत ही हिंदुओं को ईसाई और मुस्लिम बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा की भारत आदिवासी पार्टी भी सोची समझी रणनीति के तहत ही कार्य कर रही है। आदिवासियों को हिंदू नहीं मानना भी साजिश है। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज हिंदू धर्म का वटवृक्ष है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भी संबोधित करते हुए उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।