PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर वीरांगना बहनों के लिए एक अनूठी पहल की है। सीएम ने वीरांगना बहनों को रक्षाबंधन पर संदेश पत्र भेजा है। कलेक्टर और जनप्रतिनिधि सीएम शर्मा का संदेश पत्र लेकर वीरांगना बहनों को घर पहुंचे। संदेश पत्र देते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर 2100 रुपए का लिफाफा और श्रीफल भेंट किया।
डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन पर्व पर जिले की वीरांगना बहनों के लिए संदेश पत्र भिजवाए हैं। जिसके तहत कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सागवाड़ा से विधायक शंकर डेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, भाजपा नेता बंशीलाल कटारा जिले की तीन वीरांगना बहनों के घर रक्षाबंधन पर्व पर सीएम शर्मा का संदेश लेकर पहुंचे।
जिसके तहत वे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद सिपाही भाटपुर निवासी रामजी मीणा की वीरांगना रूपली देवी और 1971 के युद्ध में शहीद हुए पाल देवल निवासी सिग्नल मैन कालिया मनात के घर पहुंचकर वीरांगना कालीबाई का सम्मान किया।
वहीं इसके साथ ही कलेक्ट्रेट में शहीद भरत कुमार खराड़ी की पुत्री बिजली खराड़ी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने वीरांगना बहनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
वहीं उन्हें 2100 रुपए की राशि, मिठाई और श्रीफल भेट करने के साथ सीएम भजनलाल शर्मा का संदेश पत्र भी भेंट किया।