PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-पुराने कच्चे घर में सो रहे युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। हादसे के समय युवक का परिवार करीब आधा किलोमीटर दूर नए घर में सो रहा था। घटना की सूचना पर रतनपुर चौकी से हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह और बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी मय जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
परिवार ने हत्या का शक जताया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जांच जुटाए। शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। घटना डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के तलैया दरियापाडा गांव की है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि तलैया फला दरियापाडा निवासी कावा (49) पुत्र सोमा गमेती जीप ड्राइवर है। उसके 2 मकान है। एक नया ओर दूसरा पुराना। बारिश होने से उसने सोमवार रात जीप अपने पुराने घर पर ही रोक दी। इसके बाद वह खाना खाने नए मकान पर गया था। खाना खाने के बाद देर रात को वह वापस अपने पुराने घर आया और अकेला सो गया। जबकि पत्नी और 2 बच्चे नए घर पर सोए थे। दूसरे दिन मंगलवार को कावा के नहीं आने पर पत्नी और बच्चे उसे देखने पुराने घर गए। जहां कावा का शव अधजली हालत में मिला। वहीं, कच्चे घर में लकड़ी के डांडे और अन्य सामान जल गया था।
थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से हत्या का शक जताने पर उदयपुर से डॉग स्क्वायड ओर बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। दोनों टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू की। शव जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। जहां आज पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।