PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर शहर के आरएनटी कॉलोनी में सोमवार रात को वेयरहाउस के बाहर खड़े ट्रकों पर बदमाशों ने हमला कर तोड़फोड़ की। घटना में एक ट्रक के आगे का शीशा टूट गया। ट्रक चालकों ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ट्रक चालकों के अनुसार, वे हरियाणा से गेहूं भरकर डूंगरपुर के एफसीआई के गोदाम में खाली करने आए थे। एफसीआई के गोदाम भरे होने के कारण उन्हें इंतजार करने को कहा गया था। सोमवार रात को 26 ट्रक चालक अपने ट्रकों में सो रहे थे, रात करीब साढ़े 10 बजे इनोवा कार में सवार 5-6 बदमाश हाथों में लाठी और पत्थर लेकर आए और ट्रकों में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।
ट्रक चालकों ने ट्रकों से कूदकर अपनी जान बचाई और शोर मचाया, जिससे सभी ट्रक चालक जाग गए और बदमाश वहां से भाग गए। ट्रक चालकों ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एक अगस्त से जिले भर के राशन डीलर हड़ताल पर हैं। इसके चलते गोदाम से गेहूं राशन डिलीवरी के लिए नहीं पहुंच पाया है और गोदाम पूरी तरह भर चुका है। ऐसे में गेहूं लेकर हरियाणा से पहुंचे 26 ट्रकों को गोदाम खाली होने तक इंतजार करने को कहा गया है। ये सभी ट्रक चालक पिछले चार दिनों से आरएनटी कॉलोनी में ट्रकों के साथ खड़े हैं।