PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर। अहमदाबाद (गुजरात) से डूंगरपुर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। खलासी ने यात्री को बेहोश हालत में देखा तो बस को सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल के मॉच्र्युरी में रखवाया है। जहां आज रविवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली थाना एसआई अमृतलाल ने बताया कि प्रिंस ट्रेवल्स की एक बस गुजरात के मेमनगर से डूंगरपुर आ रही थी। हथाई निवासी छगन (56) पुत्र वालजी वर्मा भी बस में सवार होकर अपने घर आ रहा था। डूंगरपुर आते ही खलासी ने टिकिट के लिए उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन छगन के बेहोश हालत में होने पर ड्राइवर बस को लेकर सीधे ही अस्पताल पहुंचा।
अस्पताल के इमरजेंसी में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल चौकी से नारायणलाल इमरजेंसी में पहुंचे। परिजनों के आने के बाद शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।