PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एनएच 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे हुए एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से अवैध शराब के 51 कार्टन बरामद किए हैं। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गत्तों की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के जरिए रतनपुर होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। ट्रक के पीछे का हिस्सा तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस ने तिरपाल हटाकर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में गत्तों की आड़ में शराब के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर भीलवाड़ा निवासी मगन मेवाड़ा को हिरासत में लिया। पुलिस ने ट्रक से अवैध शराब के 51 कार्टन बरामद किए। जिनकी कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी ड्राइवर मगन को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से शराब तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।