PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर। महावीर इंटरनेशनल के अभिनंदन कार्यक्रम में शुक्रवार को पहुंचे बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। इस पर वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल डूंगरपुर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी सभी जांच की। करीब आधे घंटे बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ। इस दौरान कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एडीएम कुलराज मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा भी अस्पताल पहुंचे।
ठीक होने के बाद वे अस्पताल से रवाना हुए। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। कार्यक्रम के दौरान ही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की तबीयत बिगड़ने पर वे मंच से उठकर बाहर उनकी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद उन्हें पास ही स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी बीपी नॉर्मल आने पर उन्हें ब्लड बैंक में बेड पर ईसीजी, शुगर लेवल की जांच की गई।
सभी जांचे नॉर्मल आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें थोड़े देर के लिए आराम करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें ज्यूस दिया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि सुबह से किसी एक विषय पर चिंतन कर रहे थे, हो सकता है कि उसकी वजह से स्ट्रेस आया हो।।