PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर से करीब 12 लाख रुपए की राजस्थान निर्मित शराब को जब्त किया है। कंटेनर में ड्राइवर केबिन के पीछे ही गुप्त बॉक्स बनाकर शराब छुपाकर रखी थी। कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिये राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर होकर अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की ओर से रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रुकवाया गया। पूछताछ में कंटेनर ड्राइवर ने अपना नाम ओमप्रकाश सिंह निवासी ब्यावर होना बताया।
पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर के केबिन में एक गुप्त बॉक्स में शराब के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर पुलिस ने कंटेनर से राजस्थान निर्मित शराब के 192 कार्टन बरामद किए हैं। आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी कंटेनर ड्राइवर ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है। ड्राइवर शराब को भीम राजसमन्द से भरकर गुजरात तस्करी की फिराक में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है