PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के गड़ा वाटेश्वर राशन डीलर की दुकान में 255 क्विंटल से अधिक गेहूं का स्टॉक कम मिला है। राशन के गेहूं में गड़बड़ी पर डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। वहीं नागरिया पंचेला के डीलर को राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि बुधवार को गड़ा वाटेश्वर राशन डीलर की दुकान का अचानक से निरीक्षण किया गया। रसद अधिकारी के साथ ही प्रवर्तन निरीक्षक लालशंकर डामोर, प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौधरी की टीम राशन की दुकान पर पहुंची। डीलर भंवरलाल पुत्र रामलाल दुकान पर मौजूद था। राशन की दुकान में स्टॉक की जांच की गई। जिसने 255 क्विंटल 56 किलो गेहूं का स्टॉक कम पाया गया। डीलर के पास स्टॉक को लेकर कोई जवाब भी नहीं था। जिस पर रसद विभाग ने गड़ा वाटेश्वर के डीलर भंवरलाल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं गड़ा वाटेश्वर राशन की दुकान से जुड़े उपभोक्ताओं को राशन की सुविधा के लिए नागरिया पंचेला के डीलर दिलीप को जिम्मेदारी सौंपी गई है।