PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कुंआ थाने के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार को सस्पेंड कर दिया है। एएसआई के खिलाफ शिकायत पर एसपी की ओर से जांच करवाई गई। जिसमें शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
एसपी मोनिका सेन ने शनिवार को एक पत्र जारी कर कुंआ थाने के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पुत्र सोमालाल को सस्पेंड किया है। आदेश में एएसआई को निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि एएसआई राजकुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिस पर गोपनीय रूप से विभागीय जांच करवाई गई। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। इसके बाद एएसआई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। हालांकि एसपी ने शिकायत किस तरह की थी, इस बारे में नहीं बताया है। विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है।