PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने शहर के गांधी आश्रम से एक ट्रक से बैट्री चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी आदतन अपराधी है। जिन पर 6 से 7 केस दर्ज है।
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि राजेंद्र पुत्र हूजा हडात मीणा निवासी छैला खेरवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। शहर के गांधी आश्रम में एक किराए के घर में रहता है। 13 अगस्त को घर के आगे ट्रक खड़ा कर घर में गया। कुछ देर बाद वापस आए। बदमाश ट्रक से बैट्री चुराकर ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना में छानबीन करते हुए 2 आदतन अपराधियों को नामजद कर लिया।
पुलिस ने आरोपी नूर जमान (37) पुत्र शेख जमान पठान निवासी चमनपुरा घाटी ओर गौरव (37) पुत्र कालूराम आमलिया निवासी पंचाल, स्ट्रीट न्यू कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बैटरी को बरामद कर लिया है। आरोपी नूर जमान पर हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, जुआ ओर आर्म्स एक्ट में 7 केस दर्ज है। जबकि आरोपी गौरव आमलिया पर चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट के एनडीपीएस में 6 केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।