PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-सोम, माही और जाखम सरिताओं के त्रिवेणी संगम, वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम पर 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस पर विप्र फाउंडेशन के बैनर तले पितृमहातर्पण अनुष्ठान का आयोजन होगा। डूंगरपुर जिले में पहली बार इस तरह का नवाचार और पहल की गई है। महातर्पण कार्यक्रम के माध्यम से आर्थिक खर्च को कम करने के साथ ही ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के प्रयास किए जा रहे है।
महामंत्री प्रशांत चौबीसा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित चौबीसा की मौजूदगी में तैयारी बैठक हुई। आसपुर, साबला के फाउंडेशन पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी है। 2 अक्टूबर सर्व पितृ अमावस्या के दिन पहली बार पितृ महातर्पण कार्यक्रम होगा। डूंगरपुर के प्रमुख आस्था के केंद्र ओर छोटा हरिद्वार से विख्यात बेणेश्वर धाम पर यह कार्यक्रम होगा। जिसमें एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महातर्पण किया जाएगा। जिसमें जिलेभर के ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना है।
पितृ तर्पण के लिए पूजन सामग्री, पंडितों का प्रबंध, बैठक व्यवस्था, 300 लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की जिम्मेदारी आसपुर व साबला विप्र फाउण्डेशन अध्यक्ष, कार्यकारिणी ने ली है। पितृमहातर्पण अनुष्ठान कार्यक्रम में आसपुर एवं साबला कार्यकारिणी, प्रत्येक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा। बस सुविधा के लिए होगा रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। बेणेश्वर धाम पर पितृमहातर्पण कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बस सुविधा भी है। विप्र फाउंडेशन ने इसके लिए पंजीकरण शुरू किया है।