PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में रविवार शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक देवसोनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे थे। घटना के बाद दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाए हैं, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
टोकर चौकी के हेड कॉन्स्टेबल भरतराज सिंह ने बताया कि रायणा निवासी कैलाश मीणा पुत्र रमेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई सुखलाल उर्फ साहिल (20) पुत्र रमेश, संजय (21) पुत्र भाणा और विशाल तीनों बाइक से देवसोमनाथ मंदिर दर्शनों के लिए जा रहे थे। दूसरी बाइक पर दोस्त अंकित सवार था। टोकर बस्ती से आगे जाकर वे रोड के साइड में बाइक खड़ी कर अपने दूसरे साथियों का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुखलाल उर्फ साहिल, संजय और विशाल तीनो गंभीर घायल हो गए। सूचना पर टोकर चौकी से भरतराज सिंह मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को पहले कल्याणपुर और फिर डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुखलाल उर्फ साहिल ओर संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया।
पुलिस ने दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्यूरी में रखवाए। जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
