PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के ओबरी थाना क्षेत्र के फावटा ग्राम पंचायत के गमेला फला में बुधवार शाम केलूपोश पशुघर गिरने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 2 बच्चियां गंभीर घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फावटा पंचायत के पूर्व सरपंच हरिहर परमार ने बताया कि बिजली निगम का पोल फावटा निवासी भारतु पुत्र थानिया डामोर के केलुपोश पशुघर गिर गया। इससे पशुघर में मौजूद राहुल (10) पुत्र ईश्वर डामोर की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दीपिका (08) पुत्री हिम्मत राम डामोर और लवरा (07) पुत्री हिम्मत राम डामोर घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से ओबरी अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद लवरा को घर भेज दिया। दीपिका को इलाज के लिए सागवाड़ा ले जाया गया। शव को मॉर्चुरी में रखवाया। घटनास्थल पर ओबरी पुलिस और सागवाड़ा डिप्टी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।