PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर में 14 पदों पर हुई भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा नेताओं की पत्नियों, भाई को कॉर्डिनेटर, असिस्टेंट कॉर्डिनेटर और चीफ कॉर्डिनेटर की पोस्ट पर लगाया है। इनमें से कुछ लोगों ने ड्यूटी जॉइन भी कर ली है। इसके लिए पहले से लगे युवाओं को हटाया गया है। भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए स्वच्छ परियोजना के तहत की गई है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में स्वच्छ परियोजना के तहत डूंगरपुर जिले में कई तरह के कार्यक्रम संचालित है। परियोजना के तहत डूंगरपुर जिले में कॉर्डिनेटर, असिस्टेंट कॉर्डिनेटर और चीफ कॉर्डिनेटर के 43 पद है। इनमें 14 पदों पर भर्ती की गई। इसके लिए 11 युवाओं को हटाया गया और तीन पद पहले से खाली चल रहे थे। इन पदों पर प्लेसमेंट एजेंसी बिमलराज आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के जरिए भर्ती की गई। भर्ती में भाजपा नेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को ही लगा दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी को बनाया चीफ कॉर्डिनेटर डूंगरपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार की पत्नी गायत्री पाटीदार, डूंगरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे बंशीलाल कटारा के नजदीकी सुखलाल पटेल को चीफ कॉर्डिनेटर की पोस्ट पर लगाया है। डूंगरपुर नगर परिषद में उपसभापति सुदर्शन जैन की पत्नी जया जैन को कॉर्डिनेटर और पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा के भाई हेमेंद्र कटारा को कॉर्डिनेटर की पोस्ट दी गई। भर्ती को लेकर लिस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। लोग भाजपा नेताओं की ओर से अपनों को ही पदों पर लगाने पर राजनीतिक फायदा उठाने के आरोप लगा रहे हैं।
इंटरव्यू कब और कैसे हुए किसी को भनक नहीं लगी भर्ती को लेकर आवेदन कब और कैसे लिए गएएग्जाम हुआ या फिर इंटरव्यू लिए गए। योग्यता के किन मापदंडों के बाद सिलेक्शन किया गया। ऐसे कई सवालों को लेकर अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है।
उपसभापति बोले- मेरी पत्नी के पास योग्यता, सारी प्रक्रिया
से गुजरी उपसभापति सुदर्शन जैन ने बताया कि वे अभी उदयपुर में हैं। उनसे स्वच्छ परियोजना में पत्नी के सिलेक्शन को लेकर सवाल करने पर बोले कि पत्नी के पास योग्यता है। उन्होंने भर्ती के लिए प्रक्रिया पूरी की है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार को कई बार कॉल लगाया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
बिमलराज आउटसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के परीक्षित ने बताया कि भाजपा नेताओं के परिवार या रिश्तेदारों को लगाने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मैं इसके बारे में पता करवाता हूं।