PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-दोवड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग से मारपीट कर रेप करने के मामले में आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। आरोपी ने नाबालिग के हाथ तोड़कर उससे ज्यादती की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया की दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने 19 नवंबर को थाने पर आकर मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 6 नवम्बर को आरोपी युवक ने फोन करके घर के बाहर बुलाया था। जिस पर घर के बाहर गई तो आरोपी बाइक लेकर घर के बाहर खड़ा था। आरोपी उसे डरा धमकाकर जबरन बाइक पर बैठाकर एक जंगल में ले गया।
जंगल में एक मकान में ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की, जिस पर उसने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और एक लट्ठ से उसके हाथों पर मारा, जिसे हाथ में फ्रेक्चर हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।