PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर। चीतरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले सड़क किनारे मिले एक युवक के शव के मामले में खुलासा करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि चीतरी थाना क्षेत्र के किशनपुरा दीवड़ा बड़ा गांव में सड़क किनारे आठ जनवरी 2025 को एक युवक का शव मिला था।
पुलिस ने शव की शिनाख्त किशनपुरा दीवड़ा बड़ा निवासी फकीरा पुत्र मावजी ताबियाड़ के रुप में की थी। पुलिस ने मृतक के बेटे निलेश की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर कर छानबीन के दौरान संदिग्ध दिनेश को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फकीरा की हत्या करना कबूल किया। इस पर पुलिस ने दिवड़ा बड़ा भीलवा डूंगरी फला निवासी दिनेश पुत्र रुपा डोडियार, भीलूड़ा बामणियावाड़ा फला निवासी संजय पुत्र मकसी बामणिया, राजेश उर्फ राजू पुत्र कचरालाल बामणिया व भीलूड़ा निवासी मुकेश पुत्र वकसी कुबोत को गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए कर दी हत्या
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश अपनी पत्नी फकीरा के साथ अवैध संबंध होने का शक करता था। इसको लेकर उसने अपने साथियों के साथ फकीरा को मारने का षडयंत्र रचा। सात जनवरी को फकीरा को परतापुर भजन मण्डली में जाना बताया और उसको साथ में ले गए।
रास्ते में चारों ने फकीरा के साथ मारपीट की और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर चले गए। पुलिस कार्रवाई में एएसआई बलभद्र सिंह, कांस्टेबल हरेंद्रसिंह, जितेंद्र सिंह, भावेश, सुभाषचंद्र, हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह व आदित्य मेहता शामिल थे।
