PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल गुरुवार को दो दिवसीय डूंगरपुर जिले के दौरे पर हैं। पहले दिन डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी अग्रवाल ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचें। भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, बंद कमरे में भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, भाजपा नेता महेंद्रजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा की।
प्रभारी अग्रवाल ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होगी और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी। वहीं, चौरासी विधानसभा सीट पर पिछले 2 विधानसभा चुनाव में हार के सवाल पर कहा कि अब यहां की परिस्थितियां बदल चुकी है। जनता के विचार में बदलाव हुआ है। यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और भाजपा को उप चुनाव में जीत मिलेगी।
अग्रवाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रभारी मंडलों की बैठक लेंगे। जिसमें आज चिखली, कुआं और सलारेश्वर मंडल की बैठक लेंगे। वहीं, कल 18 अक्टूबर को गुजरेश्वर, झोथरी और सीमलवाड़ा मंडल की बैठक लेते हुए संगठनात्मक चर्चा के साथ उप चुनाव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।