PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के देपूर गांव की एक महिला की 8 दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई। महिला ने बीमारी से तंग आकर फांसी का फंदा लगा लिया था। बेटी ने फंदे से नीचे उतारा और मां को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसके बाद भी मां की जान नहीं बच सकी। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
कल्याणपुर थाना एएसआई हरिश्चंद्र रोत ने बताया की कांतिलाल अहारी मीणा निवासी देपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की वह बांसवाड़ा में मजदूरी करने गया था। घर पर पत्नी लक्ष्मी देवी और बेटी अकेले थे। पत्नी लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार होने से उसका उदयपुर में इलाज चल रहा था। बीमारी की वजह से वह परेशान रहती थी। इसी से तंग आकर 22 सितम्बर को पत्नी लक्ष्मी देवी ने घर में ही लकड़ी के पाट से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन खेतों से घास लेकर लौटी बेटी ने मां को फंदे पर लटकता देख उसे नीचे उतारा।
मां को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया, लेकिन महिला की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार रात को मौत हो गई। घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।