PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-सदर थाना क्षेत्र के रोहनवाड़ा तराल फला में एक लेपर्ड कुएं में गिर गया। कुएं से लेपर्ड के गुर्राने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग घबरा गए। लोगों ने अंदर झांककर देखा तो पानी में लेपर्ड गिरा देखा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुएं में पिंजरा डालकर लेपर्ड को रेस्क्यू किया। टीम लेपर्ड को उदयपुर लेकर जाएगी।
सदर थाना क्षेत्र के रोहनवाड़ा तराल फला में गुरुवार को लोग खेतों में काम पर गए थे। उस समय लोगों को खेतों के बीच से लेपर्ड के गुर्राने के आवाज सुनाई दी। जिस पर लोग आवाज को सुनते हुए कुएं की तरफ गए। बाबूलाल भैरा के कुएं में लेपर्ड गिरा हुआ था। कुएं में करीब 2 फीट पानी था। 20 फीट गहरे कुएं में गिरे लेपर्ड को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
वन्यजीव स्नेचर ललित श्रीमाल को बुलाया। वन विभाग से फॉरेस्टर साकरचंद टीम के साथ पहुंच गए। कुएं के पानी में लेपर्ड गिरा हुआ था। जिसके पैर डूबे हुए थे। वन विभाग की टीम ने कुएं में पिंजरा डालकर लेपर्ड को रेस्क्यू किया। टीम लेपर्ड को उदयपुर लेकर जाएगी।