PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र के मांडव गांव में एक किसान कुएं में गिर गया। किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पैर फिसलने से हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरदा पुलिस के अनुसार मांडव निवासी किसान मोगजी (45) पुत्र अमरजी पाटीदार गांव में बस स्टैंड के पास ग्रामीणों के साथ बैठा था। प्यास लगने पर कुएं की ओर गया, जहां पैर फिसलने से वह कुएं में गिरा और डूब गए। आवाज सुनकर पास ही मौजूद ग्रामीण भी कुएं पर पहुंचे, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मोगजी को बाहर निकाला और सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर वरदा थाने से एएसआई मानसिंह भी पहुंचे और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।